लखनऊ, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में घने कोहरे व शीतलहर की स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए बुधवार को राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को विस्तृत दिशानिर्देश दिए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
मंगलवार को राज्य में कोहरे से संबंधित सड़क दुर्घटनाओं में 25 लोगों की मौत और 59 लोगों के घायल होने के बाद ये दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई इन्हीं में से एक घटना में घने कोहरे के दौरान कई वाहनों के आपस में टकराने के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 13 लोगों की जान चली गई।
मुख्यमंत्री ने विभागीय आयुक्तों, पुलिस निरीक्षकों, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस और यातायात अधिकारियों को घने कोहरे के दौरान ‘अत्यधिक सतर्कता’ बरतने और सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सड़क पर लगी लाइटों की निरंतर जांच करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अंधेरे स्थानों की पहचान करने और उचित सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया।
बयान के अनुसार उन्होंने अधिकारियों से स्थिति की निगरानी करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
भाषा जफर जोहेब
जोहेब