Reported By: Akhilesh Shukla
,Kanker Conversion News/Image Source: IBC24
कांकेर: Kanker Conversion News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में धर्मांतरण से जुड़े एक मामले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बड़े तेवड़ा गांव में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब धर्मांतरित व्यक्ति के शव को गांव में जबरन दफन करने को लेकर ग्रामीणों के दो गुट आमने-सामने आ गए।
Kanker Conversion News: जानकारी के अनुसार मृतक के पिता द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला सामने आने के बाद गांव में विरोध शुरू हो गया। आरोप है कि ग्राम सरपंच की भूमिका को लेकर विवाद गहरा गया जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
Kanker Conversion News: हिंसा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को हालात संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। हालात की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।