अदाणी पावर, ड्रुक ग्रीन भूटान में 6,000 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजना स्थापित करेंगे

अदाणी पावर, ड्रुक ग्रीन भूटान में 6,000 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजना स्थापित करेंगे

अदाणी पावर, ड्रुक ग्रीन भूटान में 6,000 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजना स्थापित करेंगे
Modified Date: September 6, 2025 / 01:33 pm IST
Published Date: September 6, 2025 1:33 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) अदाणी पावर ने शनिवार को कहा कि उसने भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर के साथ 570 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना के लिए 6,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

समझौते के अनुसार, अदाणी पावर और ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्प लिमिटेड (डीजीपीसी) पीकिंग रन-ऑफ-रिवर वांगछू जलविद्युत परियोजना को बीओओटी (बनाओ, स्वामित्व रखो, चलाओ, सौंपो) मॉडल पर शुरू करेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की उपस्थिति में एक बिजली खरीद समझौते और एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

 ⁠

वांगछू परियोजना में बिजली संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पहले ही तैयार हो चुकी है, और निर्माण कार्य 2026 की पहली छमाही तक शुरू होने की उम्मीद है। इसे शिलान्यास के पांच वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अदाणी पावर के सीईओ एस बी ख्यालिया ने कहा, ”वांगछू जलविद्युत परियोजना भूटान की सर्दियों की चरम मांग को पूरा करेगी, जब जल विद्युत उत्पादन कम होता है। गर्मियों में इस परियोजना से भारत को बिजली निर्यात की जाएगी।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में