अडाणी ने बॉन्ड के जरिये 1,250 करोड़ रुपये जुटाये
अडाणी ने बॉन्ड के जरिये 1,250 करोड़ रुपये जुटाये
नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) उद्योगपति गौतम अडाणी की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लि. ने स्थानीय स्तर पर बॉन्ड जारी कर 1,250 करोड़ रुपये जुटाये हैं। अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग की अडाणी समूह के खिलाफ रिपोर्ट के बाद यह पहला मौका है जब बॉन्ड के जरिये पैसे जुटाये गये हैं।
अडाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने निजी नियोजन के आधार पर एक-एक लाख रुपये के 1,25,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 1,250 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
हालांकि, कंपनी ने ब्याज दर के बारे में जानकारी नहीं दी है, पर नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लि. के आंकड़ों के अनुसार तीन साल की अवधि के बॉन्ड पर सालाना 10 प्रतिशत ब्याज (कूपन रेट) मिलेगा।
हिंडनबर्ग रिसर्च की इस साल जनवरी में रिपोर्ट आने के बाद यह पहला मौका है जब अडानी समूह ने स्थानीय कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में कदम रखा है।
अडानी एंटरप्राइजेज ने आखिरी बार पिछले साल सितंबर में 17 महीनों के लिये 8.40 प्रतिशत के प्रतिफल पर बॉन्ड के जरिये राशि जुटायी थी।
हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट में अडाणी समूह पर बही-खातों में धोखाधड़ी और शेयरों के भाव में गड़बड़ी के साथ विदेशी इकाइयों के अनुचित उपयोग का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी।
समूह ने सारे आरोपों को आधारहीन बताया था। उसके बाद से समूह अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। इसमें पूंजी प्रवाह को लेकर चिंता दूर करने के लिये कर्ज को समय से पहले चुकाना, नई परियोजनाओं पर खर्च की गति को कम करना आदि शामिल हैं।
भाषा
रमण अजय
अजय

Facebook



