अडाणी ने दिखाया अपना दमखम, गदगद हुए निवेशक, कंपनी के शेयर में फिर से आया उछाल…

अडाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेजी, अडाणी एंटरप्राइजेज 11 प्रतिशत चढ़ा

अडाणी ने दिखाया अपना दमखम, गदगद हुए निवेशक, कंपनी के शेयर में फिर से आया उछाल…

Big decision of Adani group

Modified Date: March 3, 2023 / 12:39 pm IST
Published Date: March 3, 2023 12:19 pm IST

नयी दिल्ली । अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। इससे पहले समूह ने अपनी चार सूचीबद्ध कंपनियों की कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेच दी थी। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,784.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। वहीं, अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 7.96 प्रतिशत, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। अडाणी पावर के शेयर में 4.99 प्रतिशत बढ़त हुई।

यह भी पढ़े :  ‘कांग्रेस विधायकों को रेबीज का इंजेक्शन लगवा दीजिए….’ स्वास्थ्य मंत्री के जवाब पर बीजेपी विधायक ने दिया बड़ा बयान

अडाणी विल्मर के शेयर 4.99 प्रतिशत, एनडीटीवी के शेयर में 4.98 प्रतिशत बढ़त, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में 4.38 प्रतिशत और एसीसी के शेयर में 3.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। समूह की ज्यादातर कंपनियों ने सुबह के कारोबार में अपने उच्च स्तर को छू लिया। शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 673.13 अंक या 1.14 प्रतिशत बढ़कर 59,582.48 पर पहुंच गया।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Bullet को टक्कर देने आ रही ये दमदार मैक्सी-स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स के साथ लॉन्चिंग डेट…

अडाणी समूह ने अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर अमेरिकी कंपनी को बेचे हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए थे।

यह भी पढ़े :  Satna News: ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय..’ चलती ट्रेन से ट्रेक पर गिरी महिला, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बचाई जान 


लेखक के बारे में