नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) वुड मैकेंजी की 2025 की पहली छमाही की ‘वैश्विक सौर मॉड्यूल विनिर्माण सूची’ में अदाणी सोलर शामिल है। अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) की सौर फोटोवोल्टिक विनिर्माण इकाई अदाणी सोलर को वैश्विक ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन परामर्शदाता ने ‘श्रेणी ए’ वर्गीकरण दिया गया है। वुड मैकेंजी की इस सूची में कंपनी को 8वां स्थान मिला।
वुड मैकेंजी ने 2025 की पहली छमाही के लिए अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है, जो सौर पैनल कंपनियों का मूल्यांकन करती है।
रिपोर्ट के अनुसार जेए सोलर और ट्रिनासोलर ने क्रमशः 91.7 और 91.6 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया। अदाणी सोलर ने 81 अंक हासिल किए।
वुड मैकेंजी विनिर्माताओं का 10 मानदंडों पर मूल्यांकन करता है, जिसमें तीसरे पक्ष द्वारा विश्वसनीयता परीक्षण, वित्तीय स्वास्थ्य, विनिर्माण रिकॉर्ड और पेटेंट गतिविधि शामिल हैं। ‘श्रेणी ए’ के वर्णीकरण में शामिल होने का अर्थ है कि कंपनी प्रदर्शन और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को पूरा करती हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय