अडाणी विल्मर के आईपीओ को दूसरे दिन 1.13 गुना अभिदान मिला |

अडाणी विल्मर के आईपीओ को दूसरे दिन 1.13 गुना अभिदान मिला

अडाणी विल्मर के आईपीओ को दूसरे दिन 1.13 गुना अभिदान मिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : January 28, 2022/10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को दूसरे दिन 1.13 गुना अभिदान मिला।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की तरफ से 12,25,46,150 शेयरों की पेशकश पर दूसरे दिन 13,85,77,270 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

कंपनी को खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 1.85 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 88 प्रतिशत और पात्र संस्थागत खरीदार खंड में 39 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

कंपनी के 3,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 218 से 230 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

अडाणी विल्मर लिमिटेड अहमदाबाद के अडाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर समूह का 50:50 का संयुक्त उद्यम है। इससे पहले मंगलवार को अडाणी विल्मर ने एंकर निवेशकों से 940 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा जतिन प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)