अडाणी विल्मर का 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ बृहस्पतिवार को खुलेगा |

अडाणी विल्मर का 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ बृहस्पतिवार को खुलेगा

अडाणी विल्मर का 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ बृहस्पतिवार को खुलेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : January 26, 2022/9:27 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर (एडब्ल्यूएल) का 3,600 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बृहस्पतिवार को खुलेगा।

कंपनी आईपीओ से जुटाए जाने वाली राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय को निधि देने, ऋण को कम करने और अधिग्रहण के लिए करेगी। कंपनी देश की सबसे बड़ी खाद्य और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी बनना चाहती है।

कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्र्रति शेयर रखा गया है।

एडब्ल्यूएल अहमदाबाद के अडाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर समूह का 50:50 का संयुक्त उद्यम है।

इससे पहले मंगलवार को अडाणी विल्मर ने एंकर निवेशकों से 940 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 230 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 4.09 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers