एडीबी कोविड-19 के इलाज की सुविधाएं बढ़ाने को मेदांता को देगा 100 करोड़ रुपये का कर्ज

एडीबी कोविड-19 के इलाज की सुविधाएं बढ़ाने को मेदांता को देगा 100 करोड़ रुपये का कर्ज

एडीबी कोविड-19 के इलाज की सुविधाएं बढ़ाने को मेदांता को देगा 100 करोड़ रुपये का कर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: February 15, 2021 2:05 pm IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने सोमवार को कहा कि वह अस्पताल चलाने वाली मेदांता को कोविड-19 महामारी के खिलाफ अभियान से निपटने में मदद के लिये स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा उपकरण के लिये 100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगा।

परियोजना के तहत व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़े उपकरण, साफ-सफाई व स्वच्छता से जुड़े उत्पाद और वेंटिलेटर और बेड समेत मरीजों की सुरक्षा से जुड़े उत्पादों की खरीद को मदद मिलेगी। इससे संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण पर कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी समर्थन मिलेगा।

एडीबी के निजी क्षेत्र परिचालन विभाग में स्वास्थ्य और शिक्षा निवेश मामलों के प्रमुख अनिरूद्ध पाटिल ने कहा, ‘‘निजी क्षेत्र स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की कोविड-19 महामारी जैसे स्वास्थ्य संकट के दौरान जीवन को बचाने वाली भूमिका में है।’’

 ⁠

पाटिल ने कहा कि मेदान्ता की क्षेत्र में जो विशेषज्ञता है, उसमें और सुधार होगा तथा इससे भारत की स्वास्थ्य प्रणाली की मजबूती बढ़ेगी। इससे वह मौजूदा संकट और भविष्य की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपट सकेगा।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में