lay off 2000 people
Walt Disney is going to lay off employees: दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर , मेटा और ई-कॉमर्स साइट अमेजन के बाद अब एक और बड़ी कंपनी कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है। बता दे कि यह कंपनी वॉल्ट डिज़्नी है। लगातार होरही इस छटनी प्रक्रिया के कारण अब कंपनी ने नए कर्मियों की हायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके साथ ही कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्लानिंग भी कंपनी कर रही है। हाल ही में वॉल्ट डिज़्नी ने यह ऐलान किया है कि उसे पिछले कुछ समय से भारी नुकसान हो रहा है।
MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानें किसे कहां मिला टिकट
Walt Disney is going to lay off employees: एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉल्ट डिज़्नी की तिमाही के नतीजों के अनुसार कंपनी को करीब 1.5 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। बुधवार को कंपनी द्वारा जारी तिमाही के रिजल्ट में कंपनी के शेयर्स में 13 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद चीफ एग्जीक्यूटिव बॉब चापेक ने अपने अधिकारियों से कहा कि कंपनी को हो रहे नुकसान का कारण कुछ बड़े आर्थिक फैक्टर्स हैं जो हमारे कंट्रोल से बहार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी में छंटनी के बावजूद भी ग्राहकों को क्वालिटी में किसी तरह का फर्क नहीं दिखेगा।
RCB नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस में नजर आएंगे ये मशहूर तेज गेंदबाज, तीन सीजन के बाद किया टीम में शामिल
ये कंपनी भी कर चुके हैं छटनी
Walt Disney is going to lay off employees: जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ट्विटर, मेटा और अमेजन भी अपने कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं। एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद करीब 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है। इसके अलावा फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी अपने 11,000 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसके बाद दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon ने बढ़ती आर्थिक मंदी की आहट के साथ ही अपने कर्मियों की छंटनी शुरू कर दी है।