रियल एस्टेट समूह के 22 ठिकानों पर IT की छापेमारी, 500 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को कर चोरी की जांच के सिलसिले में कुछ ब्रोकरों के भी इसमें शामिल होने के दस्तावेज मिले हैं।
Ahmedabad real estate group raid : नयी दिल्ली, आयकर विभाग ने अहमदाबाद की रियल एस्टेट कंपनी पर छापेमारी में 500 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को कर चोरी की जांच के सिलसिले में कुछ ब्रोकरों के भी इसमें शामिल होने के दस्तावेज मिले हैं।
ये भी पढ़ें : उपचुनाव की चुनौती…टिकट का टंटा! नतीजे से तय हो जाएगा कि 2023 से पहले जनता का क्या है मूड?
बयान में कहा गया है कि दस्तावेजों से रियल एस्टेट समूह की 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। वहीं ब्रोकरों के पास मिले दस्तावेजों के अनुसार 200 करोड़ रुपये की और अघोषित आय की जानकारी संबंधित पक्षों के पास होने की जानकारी मिली है।
बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर छापेमारी में 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। समूह और ब्रोकरों के 22 परिसरों पर छापेमारी 28 सितंबर को शुरू हुई थी। अभी यह छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, तो PCC चीफ मोहन मरकाम ने दिया करारा जवाब
सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये की नकदी और 98 लाख रुपये के जेवर जब्त किए गए हैं।
अभी तक 24 लॉकरों पर रोक लगाई गई है। छापेमारी में कुछ ऐसे दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं जिनसे पता चलता है कि पिछले कुछ साल के दौरान बेनामी लोगों के नाम पर संपत्तियों की खरीद की गई।
ये भी पढ़ें : फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, जानिए कैसे बनाते थे सर्टिफिकेट, दो गिरफ्तार

Facebook



