पहली छमाही में एआई वाले उपकरणों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत होने की उम्मीदः सैमसंग

पहली छमाही में एआई वाले उपकरणों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत होने की उम्मीदः सैमसंग

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 07:27 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 07:27 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) दिग्गज उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग को उम्मीद है कि कृत्रिम मेधा (एआई) से संचालित और इंटरनेट से संबद्ध उपकरण 2025 की पहली छमाही में उसकी कुल बिक्री में 50 प्रतिशत का योगदान देंगे। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह संभावना जताई है।

कंपनी को वर्ष 2025 में रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन खंड में कुल मिलाकर इकाई अंक में ही वृद्धि की उम्मीद है, लेकिन प्रीमियम खंड में यह आंकड़ा दहाई अंक में जा सकता है।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (डिजिटल उपकरण) गुफरान आलम ने कहा कि कंपनी अपनी खुदरा मौजूदगी भी बढ़ा रही है और उसकी पूरे भारत में 150 नए ब्रांड आउटलेट खोलने की योजना है। इस तरह कंपनी आउटलेट की कुल संख्या बढ़कर साल के अंत तक करीब 900 हो जाएगी।

सैमसंग भारत में अपने एआई-संचालित उपकरणों के पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है। इसकी वजह यह है कि भारतीय उपभोक्ता एआई को व्यावहारिक समाधान के रूप में अपना रहे हैं।

आलम ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हाल ही में कंपनी ने वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर जैसे प्रमुख खंड में एआई सुविधाओं वाले नए उत्पाद पेश किए हैं।’’

उन्होंने कहा कि 2024 में एआई उपकरणों की कंपनी के कुल राजस्व में सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी लेकिन 2025 की पहली छमाही तक यह 50 प्रतिशत तक पहुंच गई।

आलम ने उम्मीद जताई कि 2025 के अंत तक यह आंकड़ा 70 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। यह वृद्धि सैमसंग को प्रीमियम खंड में भी विस्तार करने में मदद कर रही है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय