नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज का शेयर अपने निर्गम मूल्य 1062 रुपये के मुकाबले 38 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर ने 1,452 रुपये पर शुरुआत की जो निर्गम मूल्य से 36.72 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता हैं। बाद में यह 41.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,499 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर यह 38.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,470 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,996.65 करोड़ रुपये रहा।
कोरोना रेमेडीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बुधवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 137.04 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के 655.37 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,008-1,062 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
कोरोना रेमेडीज ने गत शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 195 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भाषा निहारिका
निहारिका