एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्षमता बढ़ाने पर विचार

एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्षमता बढ़ाने पर विचार

एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्षमता बढ़ाने पर विचार
Modified Date: December 6, 2025 / 05:11 pm IST
Published Date: December 6, 2025 5:11 pm IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) इंडिगो की उड़ान बाधित होने से प्रभावित यात्रियों की मदद के लिए एयर इंडिया समूह क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

शनिवार को एक बयान में कहा गया, ”चार दिसंबर से नॉन-स्टॉप घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी श्रेणी के हवाई किराये को पहले से तय सीमा में रखा गया है, ताकि सामान्य मांग और आपूर्ति के नियम का असर न पड़े।”

बयान में बताया गया कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों ने इकोनॉमी श्रेणी के किराये पर सीमा निर्धारित कर दी है।

 ⁠

यह बयान सरकार द्वारा इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के बीच हवाई किराये पर सीमा लगाने की घोषणा के कुछ घंटे बाद आया। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि सभी उड़ानों के लिए किराये पर सीमा निर्धारित करना तकनीकी रूप से संभव नहीं है।

भाषा

योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में