एयर इंडिया की पायलट यूनियनों का दावा, एयरलाइंस में पायलटों की कमी

एयर इंडिया की पायलट यूनियनों का दावा, एयरलाइंस में पायलटों की कमी

  •  
  • Publish Date - December 15, 2022 / 10:25 PM IST,
    Updated On - December 15, 2022 / 10:25 PM IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) एयर इंडिया की दो पायलट यूनियनों ने दावा किया है कि एयरलाइन के पास लंबी दूरी की उड़ानें संचालित करने के लिए पायलटों की कमी है।

इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने यह चिंता जताई है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने हाल में चालक दल की कमी के कारण उत्तर अमेरिकी क्षेत्र से आने-जाने वाली कुछ उड़ानों को रद्द और पुनर्निर्धारित किया था। इस पृष्ठभूमि में यह बयान आया है।

इन यूनियनों ने 13 दिसंबर को एयर इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुरेश दत्त त्रिपाठी को लिखे एक संयुक्त पत्र में कहा, ‘‘हम पायलटों की कमी के कारण पहले से तय रोस्टर को लागू नहीं कर सकते हैं, क्योंकि चालक दल प्रबंधन प्रणाली के पास अतिरिक्त पायलट नहीं हैं।’’

इस खबर पर एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय