नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर बुधवार को लगभग 11 प्रतिशत टूट गया। इसका कारण सरकार का प्रोत्साहन पैकेज, एजीआर बकाया के एक हिस्से को माफ करने की बाजार की उम्मीदों से कम रहा।
बीएसई में शेयर 10.85 प्रतिशत टूटकर 10.76 रुपये पर बंद हुआ। अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 12.80 रुपये से, इस शेयर में कारोबार के आखिर में भारी बिकवाली देखी गई। कारोबार के दौरान यह 14.99 प्रतिशत टूटकर 10.26 रुपये रह गया था।
एनएसई में, यह शेयर 10.77 प्रतिशत टूटकर 10.76 रुपये पर बंद हुआ।
सरकार ने बुधवार को वोडाफोन आइडिया के लिए एक बड़े राहत पैकेज को मंजूरी दी। इसके तहत उसके बकाया भुगतान से पांच साल की मोहलत दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के 87,695 करोड़ रुपये के समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया पर रोक लगाने पर सहमति जतायी है जिसे संकटग्रस्त कंपनी को वित्त वर्ष से 2031-32 से 2040-41 तक चुकाना होगा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण