Air India will start A350 flights from January 22

Air India A350 Plane : Air India 22 जनवरी से शुरू करेगी A350 की उड़ान, विमान की खासियत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Air India A350 Plane : Air India 22 जनवरी से घरेलू मार्गों पर अपने पहले A350 विमान का परिचालन शुरू करेगी। इसमें पहली उड़ान बेंगलुरु से मुंबई

Edited By :   Modified Date:  January 1, 2024 / 06:22 PM IST, Published Date : January 1, 2024/5:40 pm IST

नई दिल्ली : Air India A350 Plane : Air India 22 जनवरी से घरेलू मार्गों पर अपने पहले A350 विमान का परिचालन शुरू करेगी। इसमें पहली उड़ान बेंगलुरु से मुंबई के लिए होगी। A350-900 विमान में 316 सीटें होंगी। इसमें 28 बिजनेस क्लास, 24 प्रीमियम इकनॉमी और 264 इकनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी।

यह भी पढ़ें : Apple Days sale: तुरंत लपक लो ऑफर…  नए साल पर बेहद सस्ते में मिल रहा iPhone 15, ऑफर सिर्फ सीमित समय तक 

Air India ने बयान में कही ये बात

Air India A350 Plane :  एयरलाइन ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘भारत का पहला एयरबस A350 इस महीने 22 तरीख को वाणिज्यिक परिचालन में आएगा।’’ इसकी उड़ानें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से परिचालित होंगी।

बयान के अनुसार, ‘‘बाद में A350 विमानों को लंबी दूरी की उड़ानों के लिये तैनात किया जाएगा।’’ एयर इंडिया ने सोमवार को A350 उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी। एयरलाइन के A350-900 विमानों में से 20 विमानों की पहली खेप 23 दिसंबर को दिल्ली पहुंची।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp