यहां मिल रही कम दामों में हवाई यात्रा की टिकट, मुंबई से बैंग्लोर जाने के लिए सिर्फ इतने देने होंगे पैसे
इंडिगो ने भी अकासा एयर को टक्कर देने के लिए अपने फ्लाइट के दामों में कमी करने का फैसला किया है। कंपनी ने मुंबई से बेंगलुरु के लिए टिकट का दाम 2,418 रुपये तय किया है। बेंगलुरु से मुंबई के लिए 2,269 रुपये ।
Cheapest Flight Offers: भारत सरकार के एयर फ्यूल में लिए निर्णय के चलते कई एयर लाइंस अपना किराया बढ़ा रहा रही हैं। लेकिन कुछ एयर लाइंस एसी भी हैं जो यात्रियों को कम दामो में दूर दूर तक शैर करा रही है। जी हां यह शत प्रतिशत सही है। सरकार के द्वारा एयरलाइंस की फ्लाइट टिकट की निचली कैप हटाने के बाद लगातार फ्लाइट्स के दामों में गिरावट हो रही है। 31 अगस्त 2022 को एयर कैप हटने के बाद अब कंपनियां अपनी मर्जी से फ्लाइट के टिकट फ्लाइट के टिकट के दाम तय कर सकती हैं। एयरफेयर का कैप (Airfare Cap) हटने के बाद से ही लगातार कंपनियां दूसरी एयरलाइंस से कंपटीशन लेने के लिए 25 प्रतिशत तक टिकट के दामों में कमी की है।
Read More: यूं ही नहीं कहते ‘रश्मिका मंदाना’ को नेशनल क्रश! इन तस्वीरों में देखें दिलकश अदाएं
यह एयर लाइन की कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट
पिछले महीने लॉंच एयर एविएशन की नई कंपनी आकासा लोगो को सबसे बेहतर ऑफर दे रही है। आकासा के फाउंडर राकेश झुनझुन वाला का कहना था कि कम दामो मे आम लोगो को हवाई यात्रा का मौका देना है। हाल फिलहाल में कंपनी के नीव रखता के मृत्यु के बाद भी कंपनी अपने वादों पर डटी हुई है। आकासा एयर सस्ता हवाई सफर का लाभ देने के लिए अपने कई रूट्स जैसे मुंबई से बेंगलुरु, मुंबई से अहमदाबाद और बेंगलुरु से कोच्चि जैसे रूट्स पर सस्ती दरों में घूमने का मौका देने के लिए तैयार है। अकासा एयर ने इस सभी रूट्स पर फ्लाइट टिकट में करीब 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी की है। वहीं अकासा के फ्लाइट टिकटो की बात करें तो आप दो हजार के अंदर मुंबई से बैंगलौर पहुंच सकते है।
मात्र इतने की टिकट में मुंबई से बैंगलौर
अकासा एयर की ऑफिशियल वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 13 सितंबर 2022 से बेंगलुरु से मुंबई के बीच किराए को कम करने का फैसला किया है। कंपनी ने बेंगलुरु से मुंबई के बीच का किराया 2,268 रुपये तय किया होगा। यह किराया 30 सितंबर 2022 तक लागू रहेगा. वहीं मुंबई से बेंगलुरु जाने के लिए आपको 2,000 रुपये से भी कम पैसे खर्च करने होंगे। आप अगर 13 से 30 सितंबर के बीच में अकासा एयर से मुंबई से बेंगलुरु ट्रैवल करते हैं तो आपको फ्लाइट का केवल 1,996 रुपये चुकाने होंगे. वहीं मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए 1,397 रुपये और बेंगलुरु से कोच्चि के लिए केवल 1,747 रुपये खर्च करने होंगे।
इन कंपनियों में है बैंगलोर से मुंबई का इतना किराया
देश की बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने भी अकासा एयर को टक्कर देने के लिए अपने फ्लाइट के दामों में कमी करने का फैसला किया है। कंपनी ने मुंबई से बेंगलुरु के लिए टिकट का दाम 2,418 रुपये तय किया है। बेंगलुरु से मुंबई के लिए 2,269 रुपये । यह सभी रेट्स 13 सितंबर 2022 को लागू होगा। वहीं विस्तारा के लिए आपको 7,098 रुपये और एयर इंडिया के लिए 5,103 रुपये खर्च करने होंगे।
Read More: तबादले को लेकर प्रदेश में फिर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस के पूर्व विधायक ने BJP पर कसा तंज

Facebook



