नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि किराये की मौजूदा सीमा हवाई यात्रियों के साथ एयरलाइन कंपनियों के ‘संरक्षण’ का काम कर रही है।
सिंधिया ने बुधवार को यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि किराये की सीमा की वजह से एयरलाइन यात्रियों से बहुत अधिक किराया नहीं वसूल कर सकती हैं। उन्होंने संकेत दिया कि किराये की सीमा से संबंधित अंकुशों को हटाने पर यात्रियों की संख्या में सुधार और जेट ईंधन के दाम नीचे आने के बाद विचार किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘विमान ईंधन के दाम अब भी बहुत अधिक है। मैं यात्रियों के साथ विमानन कंपनियों को भी बचाना चाहता हूं। यह सुनिश्चित करना होगा कि स्थिति स्थिर बनी रहे। मैं एक ऐसा क्षेत्र बनाना चाहता हूं जहां एक साथ कई एयरलाइन परिचालन कर सकें।’’
वर्तमान में किराया सीमा 15 दिन के चक्र के आधार पर लागू है और नागर विमानन मंत्रालय की तरफ से स्थिति की निगरानी की जा रही है।
इस बीच, देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि, विमान ईंधन के दाम उच्चस्तर पर बने हुए हैं और कई राज्यों ने इनपर करों में कटौती है।
भाषा जतिन अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जी20 की सफलता ने दुनिया में भारत की स्थिति और…
7 hours ago