एयरटेल ने पी के सिन्हा, श्यामल मुखर्जी अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया |

एयरटेल ने पी के सिन्हा, श्यामल मुखर्जी अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया

एयरटेल ने पी के सिन्हा, श्यामल मुखर्जी अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : May 17, 2022/8:20 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने पूर्व कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा और पीडब्ल्यूसी इंडिया के पूर्व प्रमुख श्यामल मुखर्जी को अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल करने की घोषणा की है।

एयरटेल ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि सिन्हा और मुखर्जी की उसके निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। कंपनी की आने वाली वार्षिक आमसभा में इस पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

सिन्हा चार साल से ज्यादा समय तक कैबिनेट सचिव रहे थे। उसके बाद वह प्रधानमंत्री कार्यालय में भी महत्वपूर्ण पद पर रहे और मार्च, 2021 में सेवानिवृत्त हुए।

वहीं श्यामल मुखर्जी ने पीडब्ल्यूसी इंडिया का चेयरमैन एवं वरिष्ठ साझेदार रहते हुए इसे भावी चुनौतियों के लिए तैयार करने में अहम योगदान दिया था।

एयरटेल ने कहा कि प्रमुख स्वतंत्र निदेशक मनीष केजरीवाल अपना दूसरा कार्यकाल पूरा होने के बाद सितंबर, 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनके स्थान पर डी के मित्तल को प्रमुख स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही एयरटेल ने कहा कि शिशिर प्रियदर्शी भी 31 अक्टूबर, 2022 को निदेशक मंडल से हट जाएंगे।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)