एयरटेल, सिस्को ने उद्यमों के लिए कनेक्टिविटी से जुड़े समाधान की खातिर साझेदारी की

एयरटेल, सिस्को ने उद्यमों के लिए कनेक्टिविटी से जुड़े समाधान की खातिर साझेदारी की

एयरटेल, सिस्को ने उद्यमों के लिए कनेक्टिविटी से जुड़े समाधान की खातिर साझेदारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: July 16, 2021 7:18 am IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल और संचार उपकरण निर्माता सिस्को ने शुक्रवार को सिस्को की उद्यमों के लिए सॉफ्टवेयर-परिभाषित वाइड एरिया नेटवर्क तकनीक पर आधारित कनेक्टिविटी समाधान शुरू करने की घोषणा की।

इस साझेदारी से उद्यमों को अपने विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (डब्ल्यूएएन) बुनियादी ढांचे का निर्माण, इस्तेमाल, प्रबंधन सहित अन्य में मदद मिलेगी।

एयरटेल बिजनेस के निदेशक और सीईओ अजय चितकारा ने एक बयान में कहा, ‘हमें सिस्को के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को बढ़ाने में खुशी महसूस हो रही है। दोनों कंपनियों की ताकत को एक साथ मिलाकर हम इस जरूरत को पूरा करेंगे।’

 ⁠

रॉयल एनफील्ड, पैनासोनिक और कनॉट प्लाजा रेस्त्रां (उत्तर और पूर्वी भारत में मैकडॉनल्ड्स की लाइसेंसधार) कुछ ऐसी व्यापार इकाइयां हैं जिन्होंने पहले ही एयरटेल-सिस्को के सॉफ्टवेयर-परिभाषित वाइड एरिया नेटवर्क (एसडी-डब्ल्यूएएन) समाधान का विकल्प चुना है।

भाषा प्रणव शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में