Delhi Police Operation Aghaat: नशे के कारोबार और संगठित अपराध पर पुलिस का ‘आघात’.. 1300 से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ तो बरामद हुआ इन सामानों का जखीरा

Delhi Police Operation Aghaat: ऑपरेशन आघत 2.0: इस अभियान का दूसरा चरण अक्टूबर 2025 में चलाया गया। ऑपरेशन आघत 2.0 के परिणामस्वरूप 500 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 31 हथियार, लगभग 5.5 किलोग्राम गांजा और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।

Delhi Police Operation Aghaat: नशे के कारोबार और संगठित अपराध पर पुलिस का ‘आघात’.. 1300 से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ तो बरामद हुआ इन सामानों का जखीरा

Delhi Police Operation Aghaat || Image- विकिपीडिया File

Modified Date: December 27, 2025 / 12:13 pm IST
Published Date: December 27, 2025 12:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन आघात 3.0 में 285 गिरफ्तार
  • हथियार, शराब और ड्रग्स जब्त
  • 1306 लोगों से पूछताछ

Delhi Police Operation Aghaat: नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत शुक्रवार देर रात चलाए गए अभियान में 285 अपराधियों को गिरफ्तार किया गे है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हेमंत तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत की गई।

बड़े पैमाने पर अवैध सामान जब्त

गिरफ्तारियों के अलावा, पुलिस ने 504 व्यक्तियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की, जबकि विशेष अभियान के दौरान 116 उपद्रवियों को पकड़ा गया। इस अभियान के परिणामस्वरूप 10 संपत्ति संबंधी अपराध करने वालों और पांच वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया।

अभियान के दौरान पुलिस ने 21 देसी पिस्तौलें, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू बरामद किए। साथ ही भारी मात्रा में अवैध सामान भी जब्त किया गया, जिसमें 12,258 क्वार्ट अवैध शराब, 6.01 किलोग्राम गांजा और 2,30,990 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने इस अभियान के दौरान 310 मोबाइल फोन, 231 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन भी बरामद किए।

 ⁠

डीसीपी तिवारी ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान के तहत कुल 1,306 लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की गई।

क्या है ऑपरेशन आघात?

Delhi Police Operation Aghaat: ऑपरेशन आघट दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू किया गया एक विशेष अभियान है, जिसका मुख्य फोकस दक्षिण-पूर्वी जिले पर है। इसका उद्देश्य संगठित अपराध और आदतन अपराधियों पर नकेल कसना है। इस अभियान का लक्ष्य मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब व्यापार, जुआ नेटवर्क, हथियारबंद अपराधी और बार-बार अपराध करने वाले अपराधी हैं।

यह अभियान मुख्य रूप से नए साल से पहले और त्योहारों के मौसम में अपराधों को होने से पहले रोकने के लिए चलाया जाता है। इसमें रात भर छापेमारी, निरंतर गश्त, संदिग्धों से पूछताछ और चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां शामिल हैं।

ऑपरेशन आघट 1.0: सितंबर 2025 में, दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में ऑपरेशन आघट 1.0 चलाया, जिसके परिणामस्वरूप 70 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान के दौरान, पुलिस ने 15 से अधिक हथियारों के साथ-साथ ड्रग्स, अवैध शराब और नकदी भी बरामद की।

Delhi Police Operation Aghaat: ऑपरेशन आघत 2.0: इस अभियान का दूसरा चरण अक्टूबर 2025 में चलाया गया। ऑपरेशन आघत 2.0 के परिणामस्वरूप 500 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 31 हथियार, लगभग 5.5 किलोग्राम गांजा और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown