एयरटेल ने कोलकाता के ‘विद्यासागर सेतु’ पर मोबाइल संपर्क सेवा की शुरू

Ads

एयरटेल ने कोलकाता के ‘विद्यासागर सेतु’ पर मोबाइल संपर्क सेवा की शुरू

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 04:55 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 04:55 PM IST

कोलकाता, 21 जनवरी (भाषा) भारती एयरटेल हुगली नदी पर बने कोलकाता के ‘विद्यासागर सेतु’ पर निर्बाध मोबाइल संपर्क प्रदान करने वाली पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि कोलकाता और हावड़ा के बीच महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पर निर्बाध ‘वॉइस’ एवं डेटा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस परियोजना में पूरे मार्ग पर 1.3 किलोमीटर फाइबर बिछाना तथा छह खंभों पर नेटवर्क ‘एंटेना’ लगाना शामिल था ताकि शून्य ‘ड्रॉप जोन’ सुनिश्चित किया जा सके।

यह पहल पश्चिम बंगाल सरकार, पश्चिम बंगाल पुलिस यातायात विभाग और हुगली नदी पुल आयुक्त (एचआरबीसी) के सहयोग से कार्यान्वित की गई।

भारती एयरटेल के पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अयान सरकार ने कहा कि इस व्यस्त गलियारे पर संपर्क यात्रियों के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं एवं यातायात प्रबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण है।

कंपनी ने बताया कि नेटवर्क की गति और ‘कवरेज’ में सुधार के लिए उसने पिछले तीन वर्ष में समूचे पश्चिम बंगाल में 5,250 से अधिक नई नेटवर्क ‘साइट’ स्थापित की है।

भाषा निहारिका रमण

रमण