अदाणी डेटा नेटवर्क्स के पूरे 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण करेगी एयरटेल
अदाणी डेटा नेटवर्क्स के पूरे 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण करेगी एयरटेल
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी अनुषंगी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के साथ मिलकर अदाणी डेटा नेटवर्क्स के पूरे 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के उपयोग का अधिकार हासिल करेगी।
अदाणी डेटा नेटवर्क्स (एडीएनएल) ने 2022 में आयोजित नीलामी के जरिये करीब 212 करोड़ रुपये में 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था।
बयान में कहा गया, ‘‘भारती एयरटेल लिमिटेड और उसकी अनुषंगी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड ने गुजरात (100 मेगाहर्ट्ज), मुंबई (100 मेगाहर्ट्ज), आंध्र प्रदेश (50 मेगाहर्ट्ज), राजस्थान (50 मेगाहर्ट्ज), कर्नाटक (50 मेगाहर्ट्ज) और तमिलनाडु (50 मेगाहर्ट्ज) में 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के उपयोग का अधिकार हासिल करने के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज की अनुषंगी कंपनी अदाणी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (एडीएनएल) के साथ पक्का करार किया है।’’ पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



