अजय बंगा विश्व बैंक का निर्विरोध अध्यक्ष बनने की राह में
अजय बंगा विश्व बैंक का निर्विरोध अध्यक्ष बनने की राह में
(ललित के झा)
वाशिंगटन, 30 मार्च (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी अजय बंगा निर्विरोध विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष बनने की राह में आगे बढ़ रहे हैं। इस पद के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख खत्म हो गई है और किसी भी देश ने वैकल्पिक उम्मीदवार का नाम आगे नहीं बढ़ाया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फरवरी में कहा था कि अमेरिका विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा का नामांकन कर रहा है, क्योंकि वह ‘इतिहास के इस नाजुक क्षण’ में वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने के लिए ‘पूरी तरह योग्य’ हैं।
विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन की आखिरी तारीख बुधवार को खत्म हो गई। इस दौरान 63 वर्षीय बंगा के मुकाबले में कोई नाम नहीं आया।
मास्टरकार्ड इंक के पूर्व प्रमुख बंगा इस समय जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
विश्व बैंक के निदेशक मंडल की मंजूरी मिलते ही बंगा दुनिया की दो शीर्ष वित्तीय संस्थाओं के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी और अमेरिकी-सिख बन जाएंगे। बंगा इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



