अकासा एयर ने प्रयागराज के लिए उड़ानें बढ़ाईं, किराया 30-45 प्रतिशत घटाया

अकासा एयर ने प्रयागराज के लिए उड़ानें बढ़ाईं, किराया 30-45 प्रतिशत घटाया

अकासा एयर ने प्रयागराज के लिए उड़ानें बढ़ाईं, किराया 30-45 प्रतिशत घटाया
Modified Date: January 30, 2025 / 08:36 pm IST
Published Date: January 30, 2025 8:36 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) अकासा एयर ने प्रयागराज के लिए उड़ानों का किराया 30-45 प्रतिशत तक घटाया है। इसके साथ ही एयरलाइन ने शहर के लिए उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी की है।

इससे पहले बुधवार को नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से उड़ानें बढ़ाने और प्रयागराज की उड़ानों के लिए उचित हवाई किराया बनाए रखने को कहा था।

बृहस्पतिवार को जारी बयान में अकासा एयर ने कहा कि उसने पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु से प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें शुरू की हैं। यह मुंबई और दिल्ली से प्रतिदिन की सीधी सेवाओं के अतिरिक्त है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि अकासा एयर ने प्रयागराज जाने वाली उड़ानों के लिए टिकट की कीमतों में 30-45 प्रतिशत की कटौती की है।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में