PRS Services Downtime: यात्रा पर निकलने से पहले अलर्ट! 22 नवंबर को नहीं मिलेंगी रेलवे की ये सुविधाएं, कहीं आपकी यात्रा अटक न जाए…
दिल्ली से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है। 22 नवंबर को राजधानी में रेल टिकटिंग से जुड़ी कई सेवाओं पर कुछ घंटों के लिए असर पड़ेगा। इस अवधि में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) की कई सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
(PRS Services Downtime, Image Credit: Meta AI)
- 22 नवंबर को दिल्ली में PRS सिस्टम 5 घंटे बंद रहेगा।
- टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन और चार्ट तैयारी सेवाएँ प्रभावित होंगी।
- बंदी नॉन-पीक आवर्स में होगी ताकि कम असुविधा हो।
नई दिल्ली: PRS Services Downtime: रेलवे ने यात्रियों को सूचित किया है कि 22 नवंबर को लगभग 5 घंटे दिल्ली का पूरा PRS सिस्टम बंद रहेगा। इस दौरान टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन, चार्ट चेकिंग और इंक्वायरी जैसी सभी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। यह बंदी पुराने कोर स्विच को बदलकर नया लगाने के लिए किया जाएगा।
क्यों बंद रहेंगी PRS सेवाएं?
रेलवे पुराने कोर स्विच को हटाकर नया सिस्टम स्थापित कर रहा है। इसी बदलाव के चलते करीब 5 घंटे के लिए PRS सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। यह बंदी 22 नवंबर रात 11:45 बजे से 23 नवंबर सुबह 4:45 बजे तक लागू रहेगी। रेलवे ने इसे नॉन-पीक आवर्स में रखा है, जिससे यात्रियों को कम से कम दिक्कत हो।
इन सेवाओं पर होगा असर
सिस्टम अपग्रेड के दौरान कई सुविधाएं प्रभावित रहेंगी, जिनमें टिकट बुकिंग, टिकट कैंसिलेशन, करंट रिजर्वेशन, चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया, इंटरनेट टिकटिंग, PRS स्टेटस इनक्वायरी, ई-डीआर और PRIMS एप्लिकेशन शामिल हैं। कोर स्विच रेलवे नेटवर्क का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है जो डेटा को तेज, सुरक्षित और व्यवस्थित रखने में मदद करता है।
PRS सिस्टम क्यों है महत्वपूर्ण?
PRS के जरिए यात्री देशभर में कहीं से भी टिकट बुक कर सकते हैं। यह लंबी लाइनें लगने की समस्या खत्म करता है और यात्रा की योजना आसान बनाता है। PRS के माध्यम से रिजर्व और अनरिजर्व दोनों तरह के टिकट लेना सरल हो जाता है।
PRS का उपयोग कैसे करें?
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्री IRCTC वेबसाइट या IRCTC रेल कनेक्ट ऐप का उपयोग करते हैं। अकाउंट बनाकर यात्री आसानी से टिकट बुक, रद्द या संशोधित कर सकते हैं।
कोहरे का असर, कई ट्रेनें कैंसिल
उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरा भी घना होने लगा है। रात से सुबह तक विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेनें अक्सर देरी से चल रही हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने 24 ट्रेनों को दिसंबर से फरवरी तक तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है। इसमें पटना, अंबाला, प्रयागराज, अमृतसर, कामाख्या, कोलकाता, अजमेर और हावड़ा जैसे कई बड़े रूट शामिल हैं।
कई ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी कम
इसके अलावा रेलवे ने 28 ट्रेनों के रूट और फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया है। कई ट्रेनें जो रोज चलती थीं अब सिर्फ हफ्ते में 2 से 4 दिन ही चलेंगी। जिन दिनों ये चलेंगी, उन्हीं दिनों पुरानी समय-सारणी लागू रहेगी।
यात्रा से पहले यह जरूर चेक कर लें
अगर आप आने वाले दिनों में सफर की योजना बना रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं है। कैंसिल ट्रेनों की पूरी सूची रेलवे की वेबसाइट और स्टेशन पर उपलब्ध है। अंतिम समय में टिकट कैंसिल या रिफंड के लिए लंबी लाइन से बचने के लिए पहले से जानकारी लेना जरूरी है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Nitish Kumar Oath Ceremony: रिकॉर्ड 10वीं बार सत्ता पर वापसी! बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
- CGPSC PCS Result: छत्तीसगढ़ पीसीएस का इंतजार खत्म, फाइनल लिस्ट जल्द ही होगी जारी! psc.cg.gov पर ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट…
- Top 100 Brands: इस साल भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन बना? किस कंपनी ने TCS को पछाड़ा और कैसे Zomato ने रिकॉर्डतोड़ ग्रोथ से सबको चौंका दिया!

Facebook



