शिकागो एक्सचेंज कल रात मजबूत होने से सभी तेल-तिलहन में सुधार |

शिकागो एक्सचेंज कल रात मजबूत होने से सभी तेल-तिलहन में सुधार

शिकागो एक्सचेंज कल रात मजबूत होने से सभी तेल-तिलहन में सुधार

:   September 23, 2023 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) शुक्रवार की रात शिकागो एक्सचेंज के लगभग तीन प्रतिशत मजबूत बंद होने के कारण शनिवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में लगभग सभी तेल-तिलहनों के दाम में सुधार आया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में सोयाबीन तेल का दाम गिरावट के बाद कल रात फिर सुधर गया और जिस सोयाबीन तेल का दाम 985 डॉलर रह गया था, वह एक बार फिर सुधरकर 1,010-1,020 डॉलर प्रति टन हो गया। आयातकों ने आज बंदरगाह पर सोयाबीन तेल लागत से सात प्रतिशत नीचे भाव पर बेचा। इस बेपड़ता बिक्री की खोज खबर सरकार को रखनी चाहिये।

सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा भी सरकार को देश के तेल तिलहन कारोबार की तमाम गतिविधियों पर ध्यान देना होगा जैसे कि कौन सा खाद्यतेल कितनी मात्रा में आयात हो रहा है, यह तेल किस भाव बिक रहा है, देशी तेल मिलों और तिलहन किसानों को कौन सी परेशानी आ रही है, इत्यादि।

चालू महीने में अब तक कांडला पोर्ट पर पाम, पामोलीन और सोयाबीन तेल से लदे जहाज खड़े हैं लेकिन सूरजमुखी तेल का कोई भी जहाज नहीं है। वेबसाइट पर आगामी 28 तारीख तक भी सूरजमुखी तेल की किसी खेप की कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा अगस्त के मुकाबले सितंबर में पूरे देश के खाद्यतेल का आायात घटने के पूरे आसार दिख रहे हैं। त्यौहारों के मौसम को देखते हुए इन सभी बारीकियों पर नजर रखना जरूरी होगा।

शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,475-5,525 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 7,565-7,615 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 18,225 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,665-2,950 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,710 -1,805 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,710 -1,820 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,600 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,970-5,065 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,720-4,835 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)