तरक्की के लिए अल्लाह जिम्मेदार, वित्त मंत्री ने दिया बड़ा बयान…

तरक्की के लिए अल्लाह जिम्मेदार, वित्त मंत्री ने दिया बड़ा बयान : Allah responsible for Pakistan's progress: Finance Minister

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 11:34 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 11:34 PM IST

इस्लामाबाद । गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को कहा कि इस्लाम के नाम पर बनाए गए इस इकलौते देश की समृद्धि एवं विकास के लिए अल्लाह ही जिम्मेदार हैं। डार ने यहां ग्रीन लाइन ट्रेन सेवा के उद्घाटन समारोह में कहा कि उन्हें पाकिस्तान की तरक्की को लेकर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘मेरे यकीन का कारण यह है कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था। अगर अल्लाह पाकिस्तान बना सकते हैं तो वह इसकी तरक्की और विकास के साथ इसे अमीर भी बना सकते हैं।’

Read More: IND vs NZ 1st T20 Live : टीम इंडिया के 50 रन पूरे, सूर्या और हार्दिक ने पारी को संभाला

वित्त मंत्री ने कहा कि शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार पाकिस्तान की स्थिति सुधारने के लिए अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम चुनावों के पहले हालात को सुधारने की कोशिश कर रही है।’ उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा बदहाली के लिए पांच साल पहले शुरू हुए ‘नाटक’ को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यहां के लोगों को अब भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस नाटक के पहले 2013-17 के दौरान नवाज शरीफ के कार्यकाल में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में थी।

Read More: हाथ जोड़ या हाथ तोड़…बिगड़े बोल पर मचा शोर! कांग्रेस नेता के एक बयान पर बखेड़ा

डार ने कहा, ‘नवाज के शासन में पाकिस्तान तरक्की की राह पर था लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया। लोग देख सकते हैं कि पिछले पांच साल में देश को कितनी बर्बादी का सामना करना पड़ा है।’ विदेशी मुद्रा के अभाव में पाकिस्तान के सामने जरूरी चीजों की खरीद के लिए भी भुगतान करने लायक मुद्रा नहीं रह गई है। इस समस्या से निपटने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष समेत कई संस्थानों से आर्थिक पैकेज की तलाश में है।