ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवसाय का विभाजन किया पूरा

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवसाय का विभाजन किया पूरा

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवसाय का विभाजन किया पूरा
Modified Date: November 3, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: November 3, 2025 1:01 pm IST

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि उसके अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला कारोबार के साथ-साथ घरेलू कारोबार का विभाजन एक नवंबर से प्रभावी हो गया है।

कंपनी ने कहा कि विभाजन के बाद, घरेलू एक्सप्रेस वितरण एवं परामर्शदात्री लॉजिस्टिक्स व्यवसायों को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड में विलय कर दिया जाएगा। इससे बेहतर तालमेल और मूल्य सृजन के लिए परिचालन को संरेखित किया जाएगा।

इस व्यवस्था योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ से 10 अक्टूबर को मंजूरी मिल गई थी।

 ⁠

निदेशक मंडल ने लेनदेन की रिकॉर्ड तिथि 12 नवंबर को मंजूरी दे दी है जिसके आधार पर ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का शेयर अंतरराष्ट्रीय कारोबार से पृथक कारोबार करेगा।

कंपनी ने साथ ही कहा कि ऑलकार्गो ग्लोबल लिमिटेड को बाजार में सूचीबद्ध करने के लिए आवश्यक अनुमोदन और नियामक प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में