ताजा सौदों के कारण एल्युमीनियम वायदा कीमतों में मामूली तेजी |

ताजा सौदों के कारण एल्युमीनियम वायदा कीमतों में मामूली तेजी

ताजा सौदों के कारण एल्युमीनियम वायदा कीमतों में मामूली तेजी

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 12:40 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 12:40 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) हाजिर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों के ताजा सौदे करने से सोमवार को वायदा बाजार में एल्युमीनियम की कीमतें 1.25 रुपये की मामूली तेजी के साथ 239.10 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी वाले एल्युमीनियम अनुबंध की कीमत 1.25 रुपये अथवा 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 239.10 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। इसमें 2,154 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग के बीच कारोबारियों के ताजा सौदे करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों को समर्थन मिला।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)