अमारा राजा ने तेलंगाना में बैटरी पैक संयंत्र का उद्घाटन किया, सेल विनिर्माण की आधारशिला रखी

अमारा राजा ने तेलंगाना में बैटरी पैक संयंत्र का उद्घाटन किया, सेल विनिर्माण की आधारशिला रखी

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 07:29 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 07:29 PM IST

हैदराबाद, 10 अगस्त (भाषा) अमारा राजा समूह ने शनिवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में सेल विनिर्माण के लिए अपने ग्राहक योग्यता संयंत्र का शिलान्यास किया। कंपनी ने इस दौरान 1.5 गीगावाट प्रति घंटा की वर्तमान क्षमता वाले बैटरी पैक संयंत्र के पहले चरण का उद्घाटन भी किया।

औद्योगिक और वाहन बैटरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड (एआरईएंडएम) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज (एआरएसीटी) ने इस समारोह का आयोजन किया।

बैटरी पैक संयंत्र के उद्घाटन और ग्राहक योग्यता संयंत्र (सीक्यूपी) के शिलान्यास के साथ अमारा राजा ने पियाजियो के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

बैटरी निर्माता ने इससे पहले राज्य सरकार के साथ 9,500 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में लिथियम-आयन बैटरी निर्माण के लिए अनुसंधान एवं विकास तथा एक नए विनिर्माण संयंत्र को स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसकी अंतिम क्षमता 16 गीगावाट घंटा तक होगी तथा एक बैटरी पैक असेंबली इकाई पांच गीगावाट प्रति घंटा तक होगी।

एआरईएंडएम के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) जयदेव गल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि परियोजना का शुरुआती कुछ हिस्सा कंपनी अपने आंतरिक स्रोतों और कर्ज से पूरा करेगी, लेकिन इससे आगे बढ़ने के लिए इक्विटी के माध्यम से धन जुटाने की आवश्यकता होगी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय