भारत में इन जगहों पर डिस्ट्रिब्यूशन को बंद करेगी अमेजन, बंद करने को लेकर ये वजह आई सामने

amazon distribution: भारत में बी2बी इकाई अमेजन डिस्ट्रिब्यूशन को बंद करेगी अमेजन,बंद करने को लेकर ये वजह आई सामने

  •  
  • Publish Date - November 29, 2022 / 07:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

amazon distribution: नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन कर्नाटक के तीन जिलों में छोटे दुकानदारों को सेवाएं देने वाली अपनी थोक इकाई ‘अमेजन डिस्ट्रिब्यूशन’ को बंद कर रही है। एक सूत्र से यह जानकारी मिली है। कंपनी से जुड़े सूत्र के अनुसार, ई-कॉमर्स मंच अमेजन.इन के साथ एकीकृत थोक बी2बी मार्केटप्लेस अमेजन बिजनेस देश में परिचालन जारी रखेगी।

amazon distribution: संपर्क करने पर अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने ई-कॉमर्स के अमेजन डिस्ट्रिब्यूशन को बंद करने के फैसले की पुष्टि की। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इन फैसलों को हल्के में नहीं लेते हैं। हम वर्तमान ग्राहकों और भागीदारों की देखभाल के लिए चरणबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम को बंद कर रहे हैं। कंपनी द्वारा अमेजन अकादमी और खाद्य वितरण कारोबार को बंद करने की घोषणा के बाद बंद होने वाली यह तीसरी व्यावसायिक इकाई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें