20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी ये ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, देखें किसे मिलेगा लाभ

अमेजन वंचित समुदाय के 20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी

  •  
  • Publish Date - October 12, 2021 / 11:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया वंचित समुदाय के छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए कदम उठाएगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह वंचित समुदाय के 20,000 विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगी।

read more: जयशंकर मध्य एशियाई देशों की यात्रा के अंतिम चरण के तहत आर्मेनिया पहुंचे

कंपनी अपनी ‘डेलिवरिंग स्माइल’ पहल के तहत करीब 150 छोटे-बड़े गैर-लाभकारी संगठनों के साथ भागीदारी में एक लाख विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाएगी।

read more: नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म और आत्महत्या संबंधी मामले में मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास

अमेजन इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘हम छोटे-बड़े गैर-लाभकारी संगठनों के साथ भागीदारी में सीधे 20,000 छात्र-छात्राओं को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएंगे। इससे देशभर में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव आएगा।’’