अमित शाह ग्वालियर में ‘मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में करेंगे शिरकत
अमित शाह ग्वालियर में ‘मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में करेंगे शिरकत
ग्वालियर (मध्यप्रदेश), 24 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ग्वालियर में आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में शिरकत करेंगे, जिसमें दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के लिये भूमि आवंटन किया जायेगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा।
इसके साथ ही 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा। इससे प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियों को और अधिक गति मिलेगी।
इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री यादव ने एक बयान में कहा कि यह सम्मेलन मध्यप्रदेश के विकास मॉडल को एक नए और व्यापक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करने जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह आयोजन केवल निवेश प्रस्तावों और औद्योगिक घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस समग्र सोच को सामने लाता है, जिसमें उद्योग, नगरीय विकास, पर्यटन, एमएसएमई, स्टार्टअप और रोजगार एक साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई देते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि यह सम्मेलन राज्य की विकास यात्रा में एक साधारण कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक समन्वित विकास मंच के रूप में उभर रहा है।’’
सम्मेलन में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ऐसे दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने देश को विकास की नई दिशा दी।
उन्होंने कहा कि आज जो परिवर्तन देश और प्रदेश में दिखाई दे रहा है उसकी नींव वाजपेयी ने रखी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हीं विचारों के आधार पर आज मध्यप्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। कल होने वाला कार्यक्रम अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगा जिसमें उनके विचारों और विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा।’’
सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब केवल घोषणाएं नहीं हो रहीं बल्कि दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य साकार रूप ले चुके हैं।
उन्होंने कहा कि यह नया मध्यप्रदेश है, जो किसानों, युवाओं और आम नागरिकों के लिए विकास और प्रगति के नए अवसर पैदा कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।’’
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री इस कार्यक्रम के अलावा वाजपेयी के पैतृक निवास शिंदे की छावनी भी जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जिस घर में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने अपना बचपन बिताया था, उसे उन्होंने शिक्षा के लिये समर्पित कर दिया था। वर्तमान में यहां पुस्तकालय व कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र संचालित है।
शाह के इस दौरे के मद्देनजर ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है।
ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि सम्मेलन और शाह के दौरे को ध्यान में रखते हुए मेला मैदान सहित अन्य स्थानों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस सुरक्षा व्यवस्था में करीब चार हजार सुरक्षाकर्मी व अधिकारी लगाए गए हैं।
ग्वालियर के बाद शाह रीवा जाएंगे जहां वे प्राकृतिक खेती पर आयोजित एक कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे।
भाषा सं, ब्रजेन्द्र रवि कांत अजय
अजय

Facebook



