एम्पीयर का ई-बाइकगो से करार, 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति करेगी

एम्पीयर का ई-बाइकगो से करार, 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति करेगी

  •  
  • Publish Date - October 15, 2020 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एम्पीयर ने ई-बाइकगो से करार किया है। एम्पीयर को ई-मोबिलिटी स्टार्ट-अप से 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।

इससे पहले एम्पीयर को पिछले सप्ताह बेंगलुरु की स्कूटर किराये पर देने वाली स्टार्ट-अप बाउंस से 3,000 ई-स्कूटर की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। एम्पीयर इलेक्ट्रिक विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन की इकाई है।

एम्पीयर इलेक्ट्रिक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) पी. संजीव ने कहा, ‘‘ई-बाइकगो के साथ हमारी भागीदारी देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों की आखिरी छोर तक डिलिवरी की मांग को पूरा करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ई-बाइकगो से 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति का ऑर्डर अभी शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि यह भागीदारी लंबी चलेगी।’’

कंपनी ने कहा कि हाल के समय में होम डिलिवरी की मांग काफी बढ़ी है। यह भागीदारी ई-कॉमर्स कंपनियों को आखिरी छोर तथा लॉजिस्टिक्स डिलिवरी समर्थन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर