बीते वित्त वर्ष में अमूल समूह का कारोबार 15 प्रतिशत बढ़कर 61,000 करोड़ रुपये पर

बीते वित्त वर्ष में अमूल समूह का कारोबार 15 प्रतिशत बढ़कर 61,000 करोड़ रुपये पर

बीते वित्त वर्ष में अमूल समूह का कारोबार 15 प्रतिशत बढ़कर 61,000 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: July 19, 2022 10:17 pm IST

अहमदाबाद, 19 जुलाई (भाषा) अमूल को-ऑपरेटिव समूह का कारोबार वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 61,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अमूल ब्रांड के तहत उत्पादों का विपणन करने वाले जीसीएमएमएफ के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में समूह ने 53,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

महासंघ के बताया कि जीसीएमएमएफ और उसकी सदस्य यूनियनों ने बीते वित्त वर्ष में कुल मिलाकर 61,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वित्त वर्ष में 2020-21 में 53,000 करोड़ रुपये के कारोबार की तुलना में यह 8,000 करोड़ रुपये अधिक है।

 ⁠

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में