आंध्र प्रदेश सरकार ने 31,167 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

आंध्र प्रदेश सरकार ने 31,167 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 09:59 PM IST

अमरावती, 10 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड की बैठक में 17 इकाइयों के 31,167 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इससे 32,633 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, स्वीकृत प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) की पांचवीं बैठक में 17 इकाइयों के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। निवेश खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों में आएगा।’’

नायडू ने कहा कि निवेश आकर्षित करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि जमीनी स्तर पर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करना।

उन्होंने अधिकारियों को अगली एसआईपीबी बैठक में वास्तविक निवेश और संबंधित परियोजनाओं में नौकरी प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या की जानकारी को लेकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

इस बीच, राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने इस क्षेत्र में अधिक कंपनियों को आकर्षित करने के लिए आईटी कंपनियों को कम दरों पर भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव रखा।

नायडू ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और अधिकारियों को इसके अनुसार आईटी नीति को संशोधित करने का निर्देश दिया।

भाषा रमण अजय

अजय