बोत्सवाना ने रेलवे और परिवहन बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए राइट्स के साथ किया समझौता

बोत्सवाना ने रेलवे और परिवहन बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए राइट्स के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 09:32 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 09:32 PM IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली परिवहन अवसंरचना परामर्श कंपनी राइट्स लिमिटेड ने बोत्सवाना के साथ वहां के परिवहन ढांचे के विकास और आधुनिकीकरण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

इस समझौते के तहत बोत्सवाना रेल प्रणालियों के विकास और आधुनिकीकरण के लिए राइट्स की प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा।

राइट्स ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य आधुनिक प्रौद्योगिकी, वैश्विक सर्वोत्तम तरीकों और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से बोत्सवाना के रेलवे और परिवहन क्षेत्र की दक्षता, सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ाना है।

भाषा

योगेश रमण

रमण