एंड्री एग्रो में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अन्नपूर्णा
एंड्री एग्रो में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अन्नपूर्णा
कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) पैकबंद खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी अन्नपूर्णा स्वादिष्ट लिमिटेड ने मंगलवार को घोषणा की कि वह पश्चिम बंगाल की एंड्री एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (एएएफपीएल) में 15 करोड़ रुपये की कुल एंटरप्राइज कीमत पर बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी।
कंपनी ने एएएफपीएल में इक्विटी शेयर पूंजी का 75 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए एक समझौता किया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के बाद, एंड्री एग्रो फूड्स एएसएल की अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।
इस कदम का मकसद एएसएल के उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करना और भारत और विदेशों में सोया-आधारित खाद्य उत्पाद बाजार में उसके प्रवेश को सुगम बनाना है।
एएएफपीएल, सोया चंक्स और ‘टेक्सचर्ड वेजिटेबल प्रोटीन’ (टीवीपी) सहित कई तरह के उत्पाद बनाती है।
अन्नपूर्णा स्वादिष्ट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्रीराम बागला ने कहा, ‘‘एएएफपीएल के अधिग्रहण से हम भारत और विदेशों में ‘सोया-बेस्ड प्रोडक्ट मार्केट’ में अपनी मौजूदगी बना पाएंगे। इसके अलावा, इससे हम थो और प्रीमियम नमकीन उत्पाद के जरिए किराना खंड में भी प्रवेश कर पाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि इस सौदे से कंपनी के मौजूदा उत्पादों के साथ-साथ नमकीन उत्पाद के लिए निर्यात के मौके भी खुलेंगे, जिससे शुद्ध आय और शुद्ध मुनाफे में काफी बढ़ोतरी होगी।
एएएफपीएल पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक विनिर्माण इकाई है जिसकी सालाना क्षमता 4,20,000 टन है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


