एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल का आईपीओ 21 दिसंबर को खुलेगा, 313 से 315 रुपये का दायरा तय किया

एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल का आईपीओ 21 दिसंबर को खुलेगा, 313 से 315 रुपये का दायरा तय किया

  •  
  • Publish Date - December 17, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा है कि उसका 300 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 31 दिसंबर को बाजार में खुल जायेगा। इसके लिये मूल्य दायरा 313 से 315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक वक्तव्य में यह कहा है।

कंपनी के इस आईपीओ में 85 करोड़ नये शेयर जारी किये जायेंगे जबकि 68 लाख 24 हजार 993 शेयर मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचे जायेंगे। कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों में टोनब्रिज (मारीशस) लिमिटेड, लीड्स (मारीशस) लिमिटेड, कैंम्ब्रिज (मारीशस) लिमिटेड और गिल्डफोर्ड (मारीशस) लिमिटेड शेयर बिक्री पेशकश के तहत अपने शेयरों को पेश कर रहे हैं।

एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल देश में ठोस कचरा प्रबंधन सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में सुमार है।

तीन दिन तक खुला रहने वाला यह आईपीओ 23 दिसंबर को बंद हो जायेगा। शेयर के लिये तय किये गये मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी को 300 करोड़ रुपये की प्राप्त होगी।

आईपीओ से प्राप्त होने वाली राशि का आंशिक इस्तेमाल कंपनी पिंपरी चिंचवाड़ में कचरे से बिजली बनाने की परियोजना में करेगी। इसके लिये वह अनुषंगी कंपनी में निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी के समग्र कर्ज में कमी लाने तथा सामान्य कंपनीगत कार्यों के लिये इस राशि का इस्तेमाल किया जायेगा।

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसईमें सूचीबद्ध होंगे। ईक्यूरस कैपिटल और आईआईएफएल सिक्युरिटीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

ताजा खबर