टीवीएस मोटर की अपाचे की बिक्री का आंकड़ा 40 लाख इकाई के पार

टीवीएस मोटर की अपाचे की बिक्री का आंकड़ा 40 लाख इकाई के पार

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड अपाचे की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री का आंकड़ा 40 लाख इकाइयों को पार कर गया है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि 2005 में पेश टीवीएस अपाचे श्रृंखला देश में सबसे तेजी से बढ़ते प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड में है। वैश्विक बाजारों में भी इस बाइक ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘बरसों से युवा और आकांक्षी बाइक प्रेमियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रीमियम मोटरसाइकिलों में काफी रुचि दिखाई है। इसी की वजह से आज टीवीएस अपाचे ब्रांड वैश्विक स्तर पर काफी लोकप्रिय हो चुका है।’’

टीवीएस अपाचे श्रृंखलला में आरटीआर 160, अपाचे आरटीआर 160 4वी, अपाचे आरटीआर 180, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और आरआर 310 शामिल हैं।

भाषा अजय अजय

अजय