एपीडा ने छत्तीसगढ़ से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय खोला
एपीडा ने छत्तीसगढ़ से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय खोला
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने छत्तीसगढ़ से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रायपुर में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोला है।
वाणिज्य मंत्रालय की इकाई एपीडा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कृषि निर्यात की व्यापक संभावनाएं हैं। राज्य से प्रीमियम गैर-बासमती चावल की किस्मों के अलावा जीराफूल चावल और नागरी दुबराज चावल जैसे भौगोलिक संकेतक (जीआई) निशान वाले उत्पादों के निर्यात की अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं।
इसके अलावा राज्य में अमरूद, केला, ड्रैगन फ्रूट, कटहल, शरीफा, टमाटर और खीरे सहित कई प्रकार के फल और सब्जियों का उत्पादन होता है।
साथ ही महुआ, इमली, जड़ी-बूटी और औषधीय पौधों जैसे लघु वन-उत्पादों का भी प्रचुर उत्पादन होता है, जिससे वैश्विक बाजारों में राज्य की मौजूदगी बढ़ाने के मजबूत अवसर बनते हैं।
एपीडा ने कहा, “छत्तीसगढ़ को कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के एक प्रमुख निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। रायपुर में एपीडा के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।”
प्राधिकरण के अनुसार, यह क्षेत्रीय कार्यालय किसानों, उत्पादक समूहों, सहकारी संस्थाओं और निर्यातकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करेगा। इनमें निर्यात पंजीकरण, परामर्श सहायता, बाजार से जुड़ी जानकारी (मार्केट इंटेलिजेंस), प्रमाणन में सहयोग, निर्यात सुविधा, बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता और बाजार से जोड़ने जैसी सेवाएं शामिल हैं।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook


