अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में बढ़कर 397 करोड़ रुपये

अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में बढ़कर 397 करोड़ रुपये

अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में बढ़कर 397 करोड़ रुपये
Modified Date: August 10, 2023 / 08:08 pm IST
Published Date: August 10, 2023 8:08 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) अपोलो टायर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 397 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 177 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

अपोलो टायर्स ने एक बयान में कहा कि जून तिमाही में उसकी परिचालन आय पांच प्रतिशत बढ़कर 6,245 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,942 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार कंवर ने कहा, ”मैं अपनी यूरोपीय टीम को बधाई देता हूं, जिसने मौजूदा चुनौतियों के बावजूद बाजार में बेहतर प्रदर्शन किया।”

उन्होंने कहा कि कच्चे माल की लागत स्थिर रहने से पिछली तिमाही में मार्जिन बेहतर रहा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में