अपीलीय न्यायाधिकरण ने गो फर्स्ट के परिसमापन के खिलाफ याचिका खारिज की

अपीलीय न्यायाधिकरण ने गो फर्स्ट के परिसमापन के खिलाफ याचिका खारिज की

अपीलीय न्यायाधिकरण ने गो फर्स्ट के परिसमापन के खिलाफ याचिका खारिज की
Modified Date: April 4, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: April 4, 2025 10:19 pm IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने शुक्रवार को बंद हो चुकी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट के परिसमापन के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया।

चेयरपर्सन न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अगुवाई वाली एनसीएलएटी की तीन सदस्यीय पीठ ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ के 20 जनवरी के आदेश को बरकरार रखा, जिसने एयरलाइन के परिसमापन का आदेश दिया था।

एनसीएलएटी ने बिजी बी एयरवेज की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि उसे न्यायाधिकरण के आदेश में कोई खामी नहीं मिली।

 ⁠

यह आदेश खुली अदालत में सुनाया गया और विस्तृत आदेश का अभी भी इंतजार है।

बिजी बी एयरवेज, भारतीय कामगार सेना मुंबई और कैप्टन अर्जुन धवन ने गो फर्स्ट के परिसमापन के एनसीएलटी के आदेश को चुनौती दी थी।

बिजी बी एयरवेज ने कहा है कि वह गो फर्स्ट को एक सक्रिय कंपनी के रूप में अधिग्रहित करने के लिए तैयार है, क्योंकि उसके पास अभी भी मूल्यवान संपत्तियां हैं और संचालन के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लाइसेंस प्राप्त है।

यात्रा पोर्टल ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी बिजी बी एयरवेज में बहुलांश शेयरधारक हैं।

व्यापार यूनियन निकाय भारतीय कामगार सेना मुंबई ने दलील दी थी कि अगर कंपनी का परिसमापन हो जाता है तो करीब 5,000 कर्मचारियों के पास कुछ नहीं बचेगा।

निकाय ने एयरलाइन को तब तक चालू रखने का अनुरोध किया जब तक अमेरिकी इंजन विनिर्माता प्रैट एंड व्हिटनी के साथ सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थता पूरी नहीं हो जाती।

एनसीएलटी ने 20 जनवरी को एयरलाइन गो फर्स्ट के परिसमापन का आदेश दिया, जिसने वित्तीय संकट के कारण लगभग दो साल पहले परिचालन बंद कर दिया था।

एयरलाइन ने मई, 2023 में स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए आवेदन किया।

एनसीएलटी ने कहा था कि विधायी योजना में सीओसी (कर्जदाताओं की समिति) को इसके गठन के बाद और समाधान योजना की पुष्टि से पहले किसी भी समय कॉरपोरेट देनदार के परिसमापन का निर्णय लेने का अधिकार है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में