आईफोन 16ई को भारत में ही असेंबल करेगी एप्पल, कीमत 59,900 रुपये

आईफोन 16ई को भारत में ही असेंबल करेगी एप्पल, कीमत 59,900 रुपये

  •  
  • Publish Date - February 20, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - February 20, 2025 / 03:06 PM IST

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) एप्पल अपनी नई श्रृंखला आईफोन-16ई को भारत में असेंबल कर रही है। ये फोन घरेलू बिक्री के साथ-साथ कुछ चुनिंदा देशों को निर्यात भी किए जाएंगे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज के मुकाबले आईफोन 16ई को कम दाम में पेश किया है, जिसकी बिक्री भारत में 28 फरवरी से शुरू होगी।

आईफोन 16ई की बुकिंग शुक्रवार, 21 फरवरी से शुरू होगी। इसके बाद, ये फोन 28 फरवरी से एप्पल के आधिकारिक स्टोर और कंपनी के अधिकृत भागीदारों (जैसे अन्य दुकानें और ऑनलाइन मंच) पर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे।

एप्पल ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘आईफोन 16ई समेत पूरी आईफोन 16 श्रृंखला को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए और चुनिंदा देशों में निर्यात के लिए भारत में ही असेंबल किया जा रहा है।’’

कंपनी ने बुधवार को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर नया आईफोन 16ई को उतारने की घोषणा की।

भाषा योगेश अजय

अजय