कपड़ा उद्योग के लिये प्रोत्साहन योजना की आवेदन तिथि 14 फरवरी तक बढ़ाई गई

कपड़ा उद्योग के लिये प्रोत्साहन योजना की आवेदन तिथि 14 फरवरी तक बढ़ाई गई

कपड़ा उद्योग के लिये प्रोत्साहन योजना की आवेदन तिथि 14 फरवरी तक बढ़ाई गई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: January 28, 2022 10:45 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए शुरू की गई उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन जमा करने की समय सीमा 14 फरवरी तक बढ़ा दी है।

कपड़ा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘इसके पहले कपड़ा उद्योग के लिये प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 31 जनवरी, 2022 तक थी।’

निर्धारित मानदंडों के अनुसार यह योजना 24 सितंबर, 2021 से लेकर 31 मार्च, 2030 तक चालू रहेगी। इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि पांच साल के लिए देय होगी।

 ⁠

मंत्रालय के अनुसार एक अलग विनिर्माण फर्म बनाने के लिए इच्छुक कोई भी कंपनी/ फर्म/ एलएलपी/ ट्रस्ट कंपनी अधिनियम 2013 के तहत कम से कम 300 करोड़ रुपये का निवेश कर योजना का लाभ उठा सकती है। हालांकि इसमें अधिसूचित उत्पादों के निर्माण के लिए भूमि और प्रशासनिक भवन लागत शामिल नहीं होनी चाहिए।

भाषा जतिन प्रेम


लेखक के बारे में