अमेरिका में अक्टूबर में नियुक्ति गतिविधियां तेज, 5,31,000 रोजगार के अवसर जुड़े

अमेरिका में अक्टूबर में नियुक्ति गतिविधियां तेज, 5,31,000 रोजगार के अवसर जुड़े

  •  
  • Publish Date - November 5, 2021 / 07:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

वाशिंगटन, पांच नवंबर (एपी) अमेरिका में अक्टूबर में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी आई है। नियोक्ताओं ने माह के दौरान 5,31,000 भर्तियां की हैं, जो जुलाई के बाद से सबसे अधिक है। यह इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था महामारी की वजह से शुरू हुई मंदी से उबर रही है।

अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट से यह भी पता चला कि देश में पिछले महीने बेरोजगारी दर सितंबर के 4.8 प्रतिशत से गिरकर 4.6 प्रतिशत रह गयी। यह तुलनात्मक रूप से निचला स्तर है, लेकिन फिर भी महामारी से पहले की 3.5 प्रतिशत की बेरोजगारी दर से काफी ऊपर है।

ज्यादातर उपायों की वजह से अर्थव्यवस्था महामारी से उबरने की राह पर है। खुदरा, बैंक और भंडारण जैसे क्षेत्रों में सेवा कंपनियों ने बिक्री में तेज उछाल दर्ज किया है। पिछले महीने ज्यादा लोगों ने नए घर खरीदे। इसके अलावा अक्टूबर में उपभोक्ताओं का विश्वास भी बढ़ा।

एपी प्रणव अजय

अजय