नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) एकीकृत ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनी अप्रावा एनर्जी ने ब्रिटेन के विकास वित्त संस्थान और ‘इम्पैक्ट’ निवेशक ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (बीआईआई) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड से 800.9 करोड़ रुपये (9.2 करोड़ डॉलर) का वित्तपोषण हासिल किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इम्पैक्ट निवेशक वह निवेशक होता है जो सिर्फ वित्तीय लाभ कमाने के लिए नहीं, बल्कि सकारात्मक सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभाव पैदा करने के उद्देश्य से भी निवेश करता है।
अप्रावा एनर्जी ने कहा कि यह सौदा ब्रिटेन की दो संस्थाओं के बीच साझेदारी को दिखाता है, जो देश की ऊर्जा परिवर्तन यात्रा के लिए वाणिज्यिक और विकास वित्त पूंजी को एक प्रमुख क्षेत्र में ले जा रहा है।
बयान के अनुसार, अप्रावा एनर्जी ने बीआईआई के साथ 400.5 करोड़ रुपये (4. 6 करोड़ डॉलर) के वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए और स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ 400.4 करोड़ रुपये (4.6 करोड़ डॉलर) के एक अन्य समझौते पर हस्ताक्षर किए।
भाषा
योगेश अजय
अजय