अगले दो-तीन साल में लगभग 2,000 उत्पादों को अनिवार्य गुणवत्ता प्रमाणन के दायरे लाया जाएगा: गोयल

अगले दो-तीन साल में लगभग 2,000 उत्पादों को अनिवार्य गुणवत्ता प्रमाणन के दायरे लाया जाएगा: गोयल

अगले दो-तीन साल में लगभग 2,000 उत्पादों को अनिवार्य गुणवत्ता प्रमाणन के दायरे लाया जाएगा: गोयल
Modified Date: October 13, 2023 / 10:11 pm IST
Published Date: October 13, 2023 10:11 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अगले 2-3 साल में 1,500-2,000 उत्पादों को अनिवार्य गुणवत्ता मानक प्रमाणीकरण के दायरे में लाएगी।

उन्होंने ‘विश्व मानक दिवस’ के अवसर पर बीआईएस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले अनिवार्य प्रमाणीकरण के तहत केवल 106 उत्पादों को शामिल किया गया था और लगभग 14 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) जारी किए गए थे।

गोयल ने कहा, ”हालांकि, पिछले नौ साल में हमारी सरकार ने 508 उत्पादों को अनिवार्य प्रमाणीकरण के दायरे में लाते हुए 126 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी किए हैं।”

 ⁠

उन्होंने कहा, ”हम अगले 2-3 साल में लगभग 1,500-2,000 उत्पादों को शामिल करेंगे।”

अनिवार्य प्रमाणीकरण के तहत लाए गए उत्पादों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। खिलौनों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद तक अब अनिवार्य प्रमाणीकरण के अंतर्गत हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में